Skip to main content

खून की एक-एक बूंद बेशकीमती : पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा में रखा गया शिविर
  • खून की एक-एक बूंद बेशकीमती -पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी

 RNE, BIKANER .

सोमवार को कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव सेवड़ा में स्व.जितेन्द्र सिंह सेवड़ा की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 574 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।


इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रक्त दानदाताओं और आयोजकों का आभार प्रकट किया और कहा कि खून की एक-एक बूंद बेशकीमती होती है, ये किसी लैब या फैक्ट्री में नहीं बन सकता। अपने देश में हर दो सेकेंड में किसी को खून की जरूरत पड़ती है, जबकि कई बार खून न मिलने से लोगों की जान चली जाती है। कोई दाता अपना ब्लड देता है, तब जाकर किसी एक इंसान की जान बचती है, लेकिन इसके बाद भी देश में रक्तदान करने वालों की कमी है। युवा छात्रा नेता और कम आयु में राजनीति में नाम कमाने वाला स्व. जितेन्द्र सिंह सेवड़ा की स्मृति में रखा गया यह रक्तदान शिविर उनको सच्ची श्रद्धाजंलि है। हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर सामाजिक सरोकार के कार्यों में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

रविंद्र सिंह भाटी की खास अपील :

शिव विधायक व बाड़मेर से लोकसभा प्रत्याशी युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी सोमवार को बीकानेर पहुंचे। यहां बीकानेर पहुंचने के बाद रविंद्र सिंह भाटी पुरानी गिनाणी स्थित टोकला हाउस पहुंचे। शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि देश में रक्तदान के प्रति आज भी जागरूकता नहीं आई है। एक हजार लोगों में से केवल 8 लोग ही स्वैच्छिक रूप से ब्लड डोनेट करते हैं।

हर छठवें मिनट में रक्त की कमी से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। समय पर ब्लड नहीं मिलने पर लोग दम तोड़ देते हैं। देश में जितने ब्लड की आवश्यकता होती है, उससे कई गुना कम लोग रक्तदान करते हैं। थैलेसीमिया के मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है। शिव विधायक का युद्धवीर सिंह हाड़ला , गजेन्द्र सिंह लूँछ , दानवीर सिंह टोकला , नवीन सिंह तँवर , हर्षित व्यास , मनीष तँवर , मनमोहन सिंह ढिंगसरी , नानू महाराज , गोवर्धन सिंह लोहारकी , नरेन्द्र सिंह गाजूसर , राम सिंह चरकरा, बलराज शयानी , गणेश धोबी , सुभम हर्ष , शैलेश आचार्य , निखिल स्वामी आदि समेत सेंकडो लोगो ने स्वागत किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने रक्तदाता और शिविर में सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्व. जितेंद्र सिंह सेवड़ा का छोटा भाई सुरेन्द्र सिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी कुंभ सिंह पातावत, प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, पूर्व सरपंच भंवर सिंह भाटी, रामचंद्र मेघवाल, अशोक मेघवाल, शैतान सिंह सांखला, सांवरलाल भादू, सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, भवानी सिंह गिराजसर आदि वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।