संभागीय आयुक्त की पहल : प्रत्येक कार्मिक को दो गमलों की देख-रेख की जिम्मेदारी दी गई
आरएनई, बीकानेर।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देशों की अनुपालना में मंगलवार को चौपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय में महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा एवं समस्त कार्मिकों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक ने बताया कि संभागीय आयुक्त द्वारा कार्यालय में गमले लगाने तथा गमलों पर संबंधित कार्मिक की नाम पट्टिका लगाकर उसी कार्मिक द्वारा गमले की देखभाल करने के निर्देश प्रदान किए थे।
इसकी पालना में प्रत्येक कार्मिक को दो गमलों की देख-रेख व गमले पालन की संपूर्ण जिम्मेदारी आवंटित की गई है। इससे कार्मिकों का पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ेगा तथा पर्यावरण भी सरंक्षित होगा।
पौधारोपण कार्य के दौरान कार्यालय के सरेन्द्र कुमार, अतुल शर्मा, सोहन लाल, युगेश दत, रविन्द्र स्वामी, रचना कुमारी, नरेन्द्र ओली, बालमुकन्द पुरोहित, मनीष सुथार, राजूराम, रविकुमार आदि मौजूद रहे।