Skip to main content

बसंत पंचमी पर वृन्दावन एन्कलेव में राजकीय आयुर्वैद एवं होम्योपैथी ब्लॉक औषधालय का उद्घाटन

आरएनई,बीकानेर।

राजस्थान सरकार के आयुर्वैद एवं होम्योपैथी विभाग द्वारा जयपुर रोड के निवासियों की बहुत लम्बे समय से चल रही मांग व मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए जयपुर रोड पर स्थित वृन्दावन एन्कलेव में राजकीय आयुर्वैद औषधालय एवं राजकीय होम्योपैथी ब्लॉक औषधालय स्वीकृत हुआ है जिसका आज दिनांक 14 फरवरी को दोनों विभागों व वृन्दावन एन्कलेव के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उद्घाटन हुआ। होम्योपैथी विभाग द्वारा डॉ मीनाक्षी चौधरी व डॉ तनुश्री सिंह एवं आयुुर्वैद विभाग द्वारा डॉ राजेन्द्र बिश्नोई की नियुक्ति की गई है।

सर्वप्रथम आये हुए अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, आयुर्वैद के जनक भगवान धन्वन्तरी एवं होम्योपैथी के संस्थापक हैनीमैन के तैलचित्र पर तिलक, पुष्पांजली व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

सुनीलम ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में बोलते हुए आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक बीकानेर सम्भाग श्री घनश्याम रामावत ने कोविड के बाद आयुर्वैद चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों के बढ़ते हुए रूझान के बारे में बताया और कहा कि हजारों वर्ष पुरानी इस पद्धति के प्रति आज भारत ही नहीं अपितु विश्व के कई देशों में भी विश्वाश बढ़ा है। उपनिदेशक डॉ नंदलाल मीणा ने कहा कि लोगों को दवाईयां लेते रहने के साथ साथ अपनी दिनचर्या में भी आवश्यक बदलाव लाने पड़ेंगे जो कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है। विभागीय अधिकारी श्री रामकिशोर शर्मा ने मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की विभागीय सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे।

होम्योपैथी विभाग की तरफ से बोलते हुए डॉ मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि किस प्रकार डायबिटीज, स्किन प्रॉब्लम, मोटापा कम करना या बढ़ाना, माईग्रेन, बालों का झड़ना व अन्य जटिल रोगों का इस पद्धति से ईलाज किया जाता है। डॉ तनुश्री ने उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस पद्धति का प्रचार प्रसार करने की अपील की।

इस अवसर पर आयुर्वैद विभाग के गिरीशचन्द्र गौतम, राजीव शर्मा, महावीर मोदी, विपिन कुमार, धनराज एवं अन्य आयुर्वैद चिकित्सकों में सर्वश्री डॉ गोविन्द ओझा, डॉ गौरीशंकर जयपाल, डॉ गिरधारीलाल चौधरी, डॉ दिनेश गोठवाल, डॉ संदीप कनवाडिया, डॉ सुनील दाधीच, डॉ राजकुमार सिंघारिया, डॉ गोपाल तंवर, डॉ प्रवीण बिश्नोई उपस्थित रहे।

अन्य लोगों में वृन्दावन एन्कलेव में वर्तमान में चल रहे राजकीय संस्कृत विद्यालय के अध्यापक त्रिलोकचंद , राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय की प्रधानाचार्य वंदना मारू एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व जनता क्लिनिक से डॉ जसवंत सिंह व अन्य स्टाफ, अपना घर वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक ज्ञान सिंह, नथसा टाक व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन सुनीलम ने किया।