Skip to main content

सबसे ज्यादा केदार नाथ एवं यमुनौत्री में उमड़ रहे श्रद्धालु

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

भारी गर्मी के बावजूद देश – विदेश से चार धाम की यात्रा करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्रियों की रोज हजारों संख्या रहती है।
सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ व यमुनोत्री में उमड़ रहे हैं। 20 दिनों के भीतर 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। दूसरी तरफ, इसी अवधि में विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से 71 लोगों का इन धामों में अवसान हो गया है।

चट्टान गिरने तीर्थयात्री की मौत
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे पर चट्टान गिरने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई, पांच तीर्थयात्री घायल हो गये। हादसे के बाद हाईवे पर यात्रा रोक दी गई। राहत अभियान विभिन एजेंसियों ने शुरू कर दिया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रशासन का कहना है कि हाईवे सुरक्षित होने पर ही तीर्थयात्रियों को आगे रवाना किया जायेगा।