दौसा से मुरारीलाल मीणा जीते, टीकाराम जूली का प्रेमसिंह बाजौर से सवाल-इस्तीफा कब देंगे
- डा.किरोड़ीलाल ने इस्तीफे के संकेत दिये, लोग बोले-बीजेपी ने आपका अपमान किया, उससे हुई हार
आरएनई, नेटवर्क।
‘दौसा की सीट यदि मुरारीलाल जीत जाये तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.. मंत्री पद छोड़ दूंगा, लिख लेना…।’ चुनाव के दौरान यह बोल थे राजस्थान में मंत्री का दर्जा प्राप्त सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर के। अब राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बाजौर के इस बयान के साथ ट्विट करते हुए लिखा है ‘दौसा से मुरारीलाल मीना 2 लाख से अधिक वोटों से जीत गये। बाजौर साहब आप मंत्री पद से इस्तीफा कब दे रहे हैं।
कुछ इसी तरह कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था ‘मोदीजी ने सात सीटों की जिम्मेदारी दी है। एक भी हारे तो मंत्रिपद छोड़ दूंगा। यहां भी खासतौर पर दौसा की ही बात थी।’ ऐसे में नतीजे के दिन से ही यह चर्चा होने लगी कि क्या ‘बाबा’ वाकई मंत्रिपद से इस्तीफा देंगे। बाबा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका संकेत दिया।
रामचरितमानस की एक चौपाई लिखी:
रघुकुल रीति सदा चली आई,
प्राणा जाये पर वचन न जाई।।
इस संकेत के साथ ही सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं की बौछार शुरू हो गई। बाबा यानी डा.किरोड़ीलाल मीणा के समर्थक इस हार के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए, बाबा को इस्तीफा नहीं देने की गुजारिश भी कर रहे हैं। कइयों ने लिखा है ‘जनता आपका जितना सम्मान करती है बीजेपी उससे एक प्रतिशत भी कर लेती तो हार का मुंह नहीं देखना पड़ता। यह आपके अपमान का भाजपा को जवाब है।’