जनसुनवाई में केवल पार्टी के पदाधिकारी रहेंगे, कोई मंत्री उपस्थित नहीं रहेंगे
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
भाजपा के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आज से जनसुनवाई शुरू होगी। मगर आश्चर्य है कि इस जनसुनवाई में केवल पार्टी के पदाधिकारी रहेंगे, कोई मंत्री उपस्थित नहीं रहेंगे। वसुंधरा राजे सरकार के दूसरे कार्यकाल में जनसुनवाई शुरू हुई थी। उसी तरह जनसुनवाई के निर्देश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने दिए हैं।
गुरुवार से प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनकर सरकार के स्तर पर उनको हल कराने के प्रयास करेंगे।
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम भजनलाल शर्मा व अध्यक्ष जोशी ने कहा था कि जल्द ही सरकार के मंत्री पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। अब केवल पार्टी पदाधिकारियों के स्तर पर जनसुनवाई शुरू होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।