Skip to main content

SRI DUNGARGARH : ग्रामीणों ने खुशी जाहीर की, विधायक ताराचंद सारस्वत का जताया आभार

RNE, BIKANER .

विधायक ताराचंद सारस्वत के विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के गांवों में 10 ट्यूबवेल बनवाने के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार की वित्तीय स्वीकृति मिली। विधायक ने बताया कि गांव बनिया में ट्यूबवेल लागत राशि 42 लाख 39 हजार रुपए,भोम बिदासरिया में 44 लाख 08 हजार, धनेरू में 49 लाख 43 हजार, बिंझासर में 42 लाख 63 हजार रुपये,

शेरुणा में 40 लाख 85 हजार, हेमासर में 42 लाख 46 हजार, मसूरी में 45 लाख 10 हजार, जयसिंहदेसर कलिया में 41 लाख 82 हजार, कुचोर आथुनी में 40 लाख 05 हजार रुपये, कुचोर अगुणी में 41 लाख 88 हजार रुपए की लागत से ट्यूबवेल बनाए जाएंगे।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या एवं जनहित में ट्यूबवेलों की मांग की गई थी जिसमें 10 ट्यूबवेलों की वितीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि इनके अतिरिक्त गांवों में भी ट्यूबवैलों की आवश्यकता होने के प्रस्ताव भेजे हुए हैं। जिनकी वित्तीय स्वीकृति भी जल्द ही जारी होगी।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कृतसंकल्पित हूँ। इन 10 गांवों में ट्यूबवेलों की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन ट्यूबवेलो की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों ने खुशी जाहीर की और क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।