Skip to main content

देशनोक पुलिस थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने पकड़ा शराब से भरा मिनी ट्रक

RNE, BIKANER .

बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब से खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई को देशनोक थाना पुलिस ने अंजाम दिया।

थानाधिकारी सुमन शेखावत के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत सिंह के साथ टीम ने एक मिनी ट्रक को पकड़ा। इसकी तलाशी ली तो इसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 547 कार्टन निकले।

मात्रा के लिहाज से देखा जाए तो इस शराब की कुल मात्रा 4923 लीटर है। इसकी कीमत लगभग 35 लाख रूपए हैं। मिनी ट्रक और शराब जब्त करने के साथ ही धोरीमना, बाड़मेर के 21 वर्षीय मानाराम पुत्र खुमानाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब तस्करी के मामले में उससे पूछताछ कर रहे हैं।

ये रहे पुलिस टीम में शामिल :

सुमन शेखावत उपनिरीक्षक थानाधिकारी, हनुमन्तसिंह सउनि, मालाराम एचसी, ताजाराम कानि, कैलाश, सुरेश, नरेशराज, ईश्वरसिंह, सुभाष डीआर के साथ ही मुख्य भूमिका तेजाराम कांस्टेबल की रही।