Skip to main content

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर तेज बारिश के चलते बड़ा हादसा,राहत व बचाव कार्य जारी

आरएनई,नेशनल ब्यूरो।

दिल्ली से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां इन्दिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के टर्मिनल की छत गिर गई। इसके नीचे कई टैक्सी-गाडियां दब गई। छह लोग घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई। इस टर्मिनल से सभी फ्लाइट स्थगित कर दी गई है। बचाव, राहत के साथ सेवाएं बहाल करने के लिए तेजी से काम हो रहा है।

घटना यूं हुई :

दिल्ली में तेज बारिश के बीच सुबह लगभग पांच बजे टर्मिनल-1 में पार्किंग एरिया की छत गिर गई। उस वक्त डोमेस्टिक फ्लाइट के लिहाज से बड़ी तादाद में गाड़ियां खड़ी थी। इनमें से कई दब गई। गाड़ियों में ड्राईवर के साथ कइयों में यात्री भी थे। छह को गंभीर चोट आई। इनमें से एक की मौत हो गई।

चार घायलों को अस्पताल भेजा :
हादसे के बाद से लोगों को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू है। चौथे घायल को भी निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में कुल 05 लोग घायल हुए, जिनमें एक की मौत हो गई।

नागरिक उड्डयन मंत्री का ये बयान :
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारी हादसे पर पूरी नजर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव का काम जारी है। एहतियात के तौर पर अभी टर्मिनल 1 से सारी उड़ानों को रोक दिया गया है।