Skip to main content

RAJASTHAN : विधानसभा के चलते छुट्टियां रद्द करने के आदेश पर डायरेक्टर का स्पष्टीकरण

RNE, STATE BUREAU .  

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही सभी विभागों में जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए पाबंद किया गया है। इसी तरह शिक्षा विभाग के लिए भी आदेश जारी हुआ है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल की ओर से जारी आदेश में अवकाश रद्द होने की सूचना दी गई।

इसके बाद विभाग में शिक्षकों से लेकर लिपिकों तक के बीच असमंजस की स्थिति बन गई। ऐसे में शिक्षा निदेशक ने इस आदेश को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया है। डायरेक्टर की ओर से किये गये क्लेरिफिकेशन में कहा गया है कि हय ऑर्डर प्रशासनिक अधिकारियों पर लागू है। इनमें डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एचओडी, जेडी आदि शामिल हैं।

इनके अलावा सभी की छुट्टियां रद्द नहीं हेागी। जिनकी छुट्टी वाजिब है उन्हें विधानसभा सत्र के दौरान भी पहले की ही तरह अवकाश मिलता रहेगा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकश शर्मा और मुख्य महामंत्री महेन्द्र पांडे ने संघ के जरिये शिक्षकों को इस स्पष्टकीरण से सूचित किया है।

पांडे का कहना है, कई बार आदेशों की गलत व्याख्या करने से भी असमंजस की स्थिति बन जाती है। यह अच्छी बात है कि निदेशक ने इस आदेश के बाद स्पष्टीकरण दिया है।