Skip to main content

लव फन लर्न स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

RNE, NOKHA (BIKANER) .

लव फन लर्न स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के तहत स्कूल में बच्चों और शिक्षकों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवताचार्य कन्हैया लाल जी पालीवाल और अध्यक्षता नोखा थाना अधिकारी हंसराज लूणा ने की।

इस अवसर पर समाजसेवी नारायण जोशी, किशोर दमानी, सुभाष बिश्नोई, जगदीश मांझू, अनवर अली निर्बान, उप वनपाल रामनारायण बिश्नोई सहित स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती, ओमप्रकाश बाहेती, स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती, प्रधानाचार्या मीनू सिंह, शिक्षक बनवारी लाल, मयंक पांडे सहित स्कूल के समस्त स्टाफ ने बच्चों और अतिथियों के संग मिलकर पौधारोपण किया।

स्कूल चेयरमैन नारायण बाहेती ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि बच्चों को प्रकृति से जोड़कर उनकी जिम्मेदारी भी सिखाएगी। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने कहा कि “पेड़ हमारे सच्चे दोस्त है”, इन्हें संजोना हमारा कर्तव्य है। भागवताचार्य कन्हैया लाल जी पालीवाल ने वृक्ष को देवता बताते हुवे कहा कि हर पेड़ पर चार चार बच्चों के नाम लिख दिए जाये और उनको सँभालने की जिम्मेवारी दी जाये।

प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत पहले चरण में 70 से अधिक फलों और छायादार पौधे लगाए गए हैं। शिक्षक बनवारी लाल ने कहा कि स्कूल में हरियाली विकसित की जाएगी। शिक्षक बनवारी लाल और मयंक पांडे सहित स्कूल स्टाफ शिव, मांगीलाल और हंसराज ने पेड़ों को लगाने में सहयोग किया। सारे पौधे बीकानेर के प्रोफेशनल उद्यान विशेषज्ञ डॉ रमेश अरोड़ा की टीम सुख सिंह बागवान की देख रेख में लगाए गए।