मोहर्रम : जियारत करने उमड़े लोग, कल ये रहेगी यातायात व्यवस्था
RNE Bikaner.
मोहर्रम के मौके पर मंगलवार रात को जगह जगह सजे हुए ताजिये बिठाये गए। इसके साथ ही जियारत करने वालों की भी कतार लग गई। सजे-धजे ताजिये देखने शहर ही नहीं आस-पास के गांवों से भी बड़ी तादाद में लोग उमड़े। शाम ढलने के बाद शुरू हुआ जियारत करने वालों का कारवां लगभग पूरी रात चलेगा। इस बीच बीकानेर पुलिस ने बुधवार को मोहर्रम के जुलूस देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था तब्दील की है।
इसी कड़ी में मोहल्ला चडवान में इमाम हुसैन साहब की याद में खीर पर फातिहा, लगाई गई। मारोठी परिवार की तरफ से बीकानेर के शाही इमाम हाफिज शहनवाज ने फातिहा लगाई। देश में अमन शांति के लिए दुआ की। खीर बनाने वाले असगर अली चढवा ने बताया कि खीर में काजू, बिदाम, पिस्ता, अखरोट अंजीर, केसर, खोपरा, देसी घी, से बनाई गई। सभी जगह से आए लोगो को खीर वितरण की गई।
मोर्हरम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था :
दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम ताजिये का त्यौहार मनाया जायेगा। मोहर्रम के अवसर पर तीन बजे से ताजिये, अखाड़े, मेहन्दी अपनी अपनी चौकियों से रवाना होगे। मोहर्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था हेतु विशेष इन्तजाम एवं यातायात डायवर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहन, कोटगेट से दाउजी रोड कसाईबारी, सोनगिरी कुऑ, कोटगेट से पुरानी गजनेर रोड़, कोटगेट से नत्थूसर गेट, मोहता चौक के मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध व यातायात डायवर्जन किया जायेगा।
इन रास्तों से ऐसे निकलें :
- कोटगेट-दाउजी रोड़ व कोटगेट-जिन्ना रोड़ से चौखुटी ओवरब्रिज तक दोपहर 02. 00 बजे से वाहनों का आवागमन पूर्णतय बन्द रहेगा।
- कोटगेट से दाउजी रोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोटगेट से दाउजी रोड़ कसाईबारी, सोनगिरी कुऑ व जस्सूसर गेट को जाने वाले वाहनों को सार्दूल सिंह सर्किल होते हुए पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ निकाला जायेगा।
- कोटगेट से मोहता चौक, नत्थूसर गेट को जाने वाली सभी वाहनों को जेल रोड़ से कोतवाली मोहल्ला रामपुरिया होते हुए मोहता चौक की तरफ निकाला जायेगा।
- कोटगेट, केईएम रोड़ से जिन्ना रोड ़ होते हुए चौखुटी की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का डायवर्जन सार्दूल सिंह सर्किल से पुरानी गजनेर रोड़ की तरफ किया जायेगा।
जिला पुलिस बीकानेर वाहन चालकों से अपील करती है कि मोहर्रम ताजिये के अवसर पर शामिल होने वाले आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु परिवर्तित (डायवर्जन) किये गये मार्ग से ही अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रा करें।