Skip to main content

भंडार में रखे कीमती आभूषणों को अस्थायी कोषागार में शिफ्ट किया जायेगा

RNE, National Bureau

श्री जगन्नाथ मंदिर में पहले के चढ़ावे व दान की गिनती के बाद अब कल फिर एक भंडार खोला जायेगा। इस मंदिर में रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं और स्वेच्छा से दान करते हैं। दान पेटियों व भंडारों को बाद में खोला जाता है।

श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का आंतरिक कक्ष कल गुरुवार की सुबह फिर खोला जायेगा। ताकि आभूषणों को अस्थायी कोषागार में भेजा जा सके। मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाधी, पर्यवेक्षक समिति के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ व अधिकारियों की बैठक में कल रत्न भंडार को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया।