Skip to main content

चप्पल के लिए 1 लाख रुपये तक का ऑफर मिला, बेचने के लिए तैयार नहीं रामचेत

** रामचेत चप्पल नहीं बेचेंगे
** बदल गई लाइफ स्टाइल

RNE, National Bureau

26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे। वहां उन्होंने एक चप्पल की सिलाई भी की। एक जूते की मरम्मत भी की। अब इस चप्पल की मुंहमांगी कीमत लग रही है।

हालांकि मोची रामचेत इस चप्पल को बेचने के लिए तैयार नहीं है। रामचेत अचानक से अब मीडिया में सेलिब्रिटी बन गया है। रामचेत ने बताया कि, चप्पल के लिए 1 लाख रुपये तक का ऑफर मिला है। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कहा कि झोले भरकर पैसे दूंगा। मगर रामचेत इस चप्पल को बेचने के लिए अब तैयार नहीं है।

राहुल के फोन से गदगद

राहुल ने रामचेत को जूते सिलने की मशीन गिफ्ट की। बाद में फोन भी किया। पूछा – सब ठीक ठाक है। कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। फोन के बाद तो रामचेत का आत्मविश्वास बढ़ गया।

हम राहुल को सपोर्ट करेंगे

अब रामचेत ने ये भी कहा है कि हम राहुल को सपोर्ट करेंगे। जब से राहुल रामचेत की दुकान से गये हैं, उनकी लाइफ स्टाइल बदल गयी है। उनकी कुरेमार के विधायक नगर चौराहे पर छोटी सी दुकान है।