Skip to main content

जयपुर में दिल्ली जैसा दर्दनाक हादसा, घर में पानी भरा, युवक, युवती और बच्ची, डूबे

  • पत्नी, माता-पिता को बचाकर बाहर ले गया कमल, खुद नहीं बचा सका
  • एक बालक गटर के पानी में बहा, छह घंटे बाद शव मिला
  • जयपुर में तीन डूबे, विधानसभा में पानी पर चर्चा, मंत्री बोले, मौत की जानकारी नहीं

RNE, NETWORK. 

जयपुर में बारिश इस कदर मौत पर बनकर बरसी कि एक परिवार के तीन सदस्यों की अपने ही घर में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित बेसमेंट में पानी में डूबे स्टूडेंट जैसी ही यह घटना हुई है। यहां घर में लगभग 15 फीट तक पानी भर गया। एक युवक ने अपनी पत्नी, माता-पिता को बचाया लेकिन इसके बाद वह खुद डूब गया। मृतकों में 06 साल की बच्ची, 19 वर्ष की युवती और 23 वर्ष का युवक शामिल है। गुरुवार दोपहर बाद तीनों शवों को निकाला जा सका।

घटना विश्वकर्मा इलाके के ध्वज नगर की है। यहां पूरी बस्ती सड़क से काफी नीची है। इसी बस्ती बिहार निवासी अशोक सैनी और बैजनाथ सैनी ने सालों पहले पास-पास प्लॉट पर मकान बनाया था। अब सड़क इतनी ऊंची हो गई कि लगभस सभी मकान बेसमेंट जैसे हो गए। बीती रात को बारिश से अशोक के घर के पीछे मकान में पानी भर गया। दीवार टूटी और एकाएक सड़क का पानी घर में घुस गया। अशोक की 19 वर्षीय बेटी पूजा और छह साल की दोहिती पूर्वी सो रही थी। पानी भरने से दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और मौत हो गई।

इसके साथ ही यह पानी पास वाले बैजनाथ के घर में घुसा, जहां पर बैजनाथ का 23 साल का लड़का कमल बेसमेंट में भरे पानी में डूब गया और मौत हो गई। मृतक कमल के भाई गोविंद ने बताया- पूरे घर में कॉलोनी का पानी भर गया था। कमल घर में मौजूद लोगों को बाहर निकालने लगा। भाई ने भाभी और मां-बाप को घर से बाहर निकाला। वह अंदर से बाहर आने की कोशिश में ही था। तभी अचानक तेजी से पानी घर में घुसा और वह अंदर ही रह गया।

सीएम ने की मदद की घोषणा

घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसमें 4 लाख रुपए आपदा राहत कोष से दिए जाएंगे। वहीं एक लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाएंगे।