Skip to main content

सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में पूजा-अर्चना का दौर चलेगा

RNE, Bikaner.  

सभी प्रिय महादेव भक्तों को सूचित किया जाता है कि हर साल की भाँति इस साल भी “धरणीधर श्रृंगार कमेटी” के तत्वावधान में “धरणीधर महादेव मंदिर” की तपोभूमि में महाकाल के रूप का श्रृंगार , महादेव भष्म आरती एवं माँ पार्वती जी का श्रृंगार व आरती का विशाल’ आयोजन सावन के तीसरे सोमवार को रखा गया है।

पूजन कार्यक्रम की जानकारी के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष “अभिषेक आचार्य” ने बताया कि ये पूजन कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से कमेटी के द्वारा सफलतम रूप से किया जा रहा है, इस भव्य आरती एवं श्रृंगार में बाबा भोलेनाथ के शिव लिंग पर तकरीबन 200 किलो पंचामृत का अभिषेक भक्तों के द्वारा किया जाएगा तथा साथ ही महाकाल के रूप में बाबा की भष्म आरती एवं माता पार्वतीजी का अभिषेक एवं अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा।

श्रृंगार से पहले भजन गायक मास्टर नानू के द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी तथा इसी के साथ ही भगवान शिव का तांडव नृत्य भी स्वांग द्वारा किया जाएगा, इसलिए भक्तों से आग्रह है कि समय का विशेष ध्यान रखे एवं तय समय पर पहुंच कर शिव भक्ति का आनंद उठाए ।