प्याज की कीमतें फिर बढ़ सकती है, इसलिए प्याज पर पाबंधी 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी
आरएनई, बीकानेर।
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के 2 दिन में ही देश की थोक मंडियों में प्याज के दाम 40 प्रतिशत बढ़ गये। निर्यात पर प्रतिबंध हटने की अटकलों के बीच देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव मंडी में 19 फरवरी को थोक प्याज की कीमतें बढ़कर 1800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। जो 17 फरवरी को 1280 रुपये क्विंटल थी। खुदरा बाजार में भी इससे प्याज की कीमतें बढ़ गई।उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार प्याज की औसत खुदरा कीमत 17 फरवरी को 29.83 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो 20 फरवरी को 32.43 रुपये हो गई। इसे देखते हुए अब केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्याज के निर्यात पर पाबंदी 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। सरकार को आशंका है कि प्याज की कीमतें फिर बढ़ सकती है इसी कारण से निर्यात पर फिर से प्रतिबंध लगाया गया है। आम चुनाव से पहले अब प्रतिबंध हटने की संभावना नहीं लगती। क्योंकि रबी सीजन में कम बुवाई से प्याज का उत्पादन कम होने की आशंका है।