Skip to main content

पाकिस्तान के छात्र संगठन बांग्लादेश के पदचिन्हों पर, शाहबाज़ शरीफ को दे दिया अल्टीमेटम

RNE, NETWORK. 

भारत के पडौसी मुल्कों में अब लगातार तनाव की स्थिति बनती जा रही है। बांग्लादेश मे छात्र आंदोलन के चलते तख्ता पलट हुआ और नई सरकार बनी। अब उसकी देखा-देखी पाकिस्तान में भी छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व क्रिकेटर इमरान खान अभी गिरफ्तार है और पाक जेल में बंद है। उनके समर्थन में वहां लगातार आंदोलन चल रहे हैं। इस आंदोलन में अब वहां के छात्रों का संगठन भी कूद गया है।

पाकिस्तान के छात्र संगठन ने पाक प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ से इमरान खान को रिहा करने की मांग की है। इस छात्र संगठन ने पाक पीएम शरीफ को 30 अगस्त तक इमरान को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है। इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मच गई है। क्योंकि बंगला देश मे भी तख्ता पलट छात्र आंदोलन के कारण ही हुआ था। भारत पाक की ताजा स्थिति को लेकर सतर्क हो गया है।