बीकानेर होटल्स के निर्मल भूरा पर यूआईटी अधिकारियों से मिलीभगत कर नक्शे में कांट-छांट, धोखाखड़ी का आरोप
- बीकानेर के समता नगर का मामला
RNE, BIKANER .
बीकानेर की पॉश कॉलोनी में 16 साल पहले प्लॉट खरीदकर मकान बनाकर रहने वाले एक परिवार के सामने अचानक बड़ी परेशानी आ गई है। उन्हें कहा गया है कि आपका मकान हटाया जाएगा और यहां पार्क बनेगा। खरीदार महिला ने जब मकान विधिक तरीके से खरीदशुदा होने और इसका बैयनामा पर और चुकाई गई रकम आदि की जानकारी देने पर बताया गया कि जहां आपको प्लॉट दिया गया है वह जगह नक्शे में पार्क के लिए चिह्नित है। दूसरी ओर खरीदार महिला का कहना है कि उन्हें प्लॉट बेचते समय जो नक्शा दिखाया गया और बैयनामा करवाया गया उसमें यह जगह मकान बनाने के लिए प्लॉट संख्या ए-114 बताई गई थी।
मामला यह है:
बीकानेर की समता नगर कॉलोनी निवासी दीप्ति श्रीवास्तव ने बीछवाल थाने में एक मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बीकानेर होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्मल भूरा ने वर्ष 2008 में समता नगर योजना में प्लॉट संख्या ए-114 खरीदा था जिसके उस वक्त 03.30 लाख रूपए का भुगतान किया गया। इस प्लॉट पर मकान बनाया और परिवार के साथ रह रही है।
प्लॉट लेने के लगभग 16 साल बाद अप्रैल 2024 में कुछ लोग आये और बोले यूआईटी से आये हैं। इस मकान को गिराकर इसकी जगह पार्क बनाया जाएगा। ऐतराज करने पर विक्रेता फर्म से जुड़े कुछ लोग आये और बताया कि इस मकान के पीछे के प्लॉट में मार्केट बनेगा। उसके लिये आगे पार्क होना जरूरी है। इसलिये यहां पार्क बनेगा।
आरोप है कि यूआइटी अधिकारियों से मिलकर बाद में नक्शें मंे कांट-छांट करवाई गई है। जिस वक्त प्लॉट बेचा गया उस वक्त मार्केट भी नक्शे में नहीं बताया गया था। प्लॉट बेचने वाले अब इसकी कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। शिकायत के आधार पर बीछवाल थाने में निर्मलकुमार भूरा, उत्तम कमार भूरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ऐसा ही दूसरा मामला:
नक्शे में फेरबदल, कांटछांट का आरोप लगाते हुए ऐसा ही एक मामला चुन्नीलाल राजपुरोहित की ओर से भी दर्ज करवाया गया है। उसमें भी निर्मल भूरा, राजेश कमार भूरा, गजेन्द्र स्वामी आदि के खिलाफ यूआईटी अधिकारियों से मिलकर खरीदशुदा भूखंड पर दुकानों का नक्शा पास करवाने का आरोप लगाया है। बीछवाल थाने में मामला दर्ज होने के साथ ही दोनों की मामलों की जांच थानाधिकारी रणवीरसिंह कर रहे हैं।