Skip to main content

दोनों की मुलाकात के बाद राजधानी जयपुर व दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई

RNE, special

राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल राजभवन में जाकर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया मगर राजनीतिक हलके में इससे कई तरह के कयासों ने जन्म ले लिया है। राजधानी जयपुर व दिल्ली में इससे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है।

पिछले महीने से राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार की सुगबुगाहट है। सीएम शर्मा इस मामले में दो बार दिल्ली भी जा चुके हैं और पीएम मोदी, अमित शाह व जे पी नड्डा से मुलाकात भी कर चुके हैं।

वर्तमान में मंत्रिमंडल में पद रिक्त है, किरोड़ीलाल मीणा भी इस्तीफा दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव परिणामों के आधार पर बदलाव की बातें भी चल रही है। इस कारण इस मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी है।

ये तो तय है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार होना है। मगर कब, ये सस्पेंस बना हुआ है। इस पर निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है। उप चुनावों से पहले यदि विस्तार करने का निर्णय होता है तो फिर इसी माह ये होगा। यदि उप चुनावों तक विस्तार व बदलाव टला तो फिर नवम्बर माह में ही मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा।