Skip to main content

Coal Scam : छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रहे समीर बिश्नोई के साले के घर अनूपगढ़ में ACB का छापा

RNE Network, Sri Ganganagar.

छत्तीसगढ़ से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम शुक्रवार सुबह राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची और एक व्यापारी के घर पर सर्च अभियान शुरू किया है।

समीर बिश्नोई के अनूपगढ़ ससुराल के इस घर में चल रही एसीबी की कार्रवाई

यह घर छत्तीसगढ़ में कलेक्टर रहे आईएएस समीर बिश्नोई का ससुराल है। बिश्नोई का नाम कोयला घोटाले में शामिल है।

RNE श्रीगंगानगर ब्यूरो के मुताबिक कलेक्टर समीर बिश्नोई छत्तीसगढ़ के कोयला खदान घोटाला मामले में आरोपी हैं और इस वक्त जेल में बंद हैं।

निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई

ईडी ने समीर बिश्नोई के पास से करोड़ों रुपये की नकदी और जेवर बरामद किए थे। बिश्नोई का साला गौरव गोदारा भी राजस्थान का बड़ा व्यापारी है। इसीलिए एसीबी ने आज सुबह गौरव गोदारा के अनूपगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक, इस टीम में छत्तीसगढ़ एसीबी के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ-साथ लोकल पुलिस जाब्ता को भी मौके पर तैनात किया गया है।

एसीबी की टीम ने घर को बंद किया हुआ है और गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।