Skip to main content

धरणीधर खेल मैदान में अत्यंत रोमांचक क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्लब जीता

  •  धरणीधर खेल मैदान में चल रही “श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग” के दूसरे दिन आज तीन मैच खेले गए।

RNE, BIKANER.

आयोजन अध्यक्ष लकी कच्छावा ने बताया कि आज का पहला मैच राधा कृष्णा क्लब,नोखा और रॉयल क्लब के बीच खेला गया ,जिसमें राधा कृष्णा क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाएं।

रॉयल क्लब की ओर से मुकेश सोलंकी ने तीन विकेट लिए। रॉयल क्लब ने 83 रन का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें मुकेश सोलंकी ने 28 रन और तरुण कच्छावा ने 26 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मुकेश सोलंकी रहे जिन्होंने 28 रन और 2.3 ओवर में तीन विकेट लिए।

आयोजन से जुड़े केशव दैया ने बताया कि,आज का दूसरा मैच अत्यंत रोमांचक था, जो नारायण क्लब तथा ऑस्ट्रलिया क्लब के बीच खेला गया। नारायण क्लब ने पहले बैटिंग करते हुवे 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए। जिसमे पवन दैय्या ने सर्वाधिक 37 रन बनाए । ऑस्ट्रेलिया क्लब की तरफ से रोहित परिहार ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्लब ने मैच की अंतिम गेंद पर मैच जीत लिया ।ऑस्ट्रेलिया क्लब की तरफ से रोहित परिहार ने सर्वाधिक 62 रन नाबाद बनाए नारायण क्लब के दिनेश दैया ने 3 विकेट लिए। ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए रोहित परिहार को “मैन ऑफ दी मैच” चुना गया। 

आयोजन से जुड़े हेमन्त सोलंकी ने बताया कि,आज का तीसरा मैच युवा संगठन और बीकानेर ब्लास्टर के बीच खेला गया ।युवा संगठन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाये। 51 रन का पीछा करने उतरी बीकानेर ब्लास्टर ने 6 ओवर में ही 51रन का लक्ष्य प्राप्त कर दिया। इसमें सर्वाधिक रन देवांग सोलंकी ने 16 रन बनाए ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच बीकानेर ब्लास्ट के भुवनेश पवार को घोषित किया गया,जिन्होंने चार विकेट लिए।