Skip to main content

तिरुपति लड्डू विवाद : सीएम नायडू की घोषणा, डिप्टी सीएम करेंगे तपस्या

RNE, NETWORK. 

तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में बांटे जाने वाले लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाने व अनियमितताओं की जांच के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एसआइटी गठित करने का निर्णय किया है।


सीएम नायडू ने कहा है कि एसआइटी इस मामले की गहराई से जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि दोषियों को सजा दी जा सके। उन्होंने कहा है कि राज्य के सभी मंदिरों का शुद्धिकरण किया जायेगा। इस बीच पूर्व सीएम जंगनमोहन रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नायडू पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
डिप्टी सीएम करेंगे तपस्या।


राज्य के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिन की तपस्या करेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि इस खुलासे से मैं व्यक्तिगत स्तर पर मर्माहत हूं। मैं तपस्या के बाद भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करूंगा।