रेस्टोरेंट मालिकों को हिदायत, खाद्य विभाग की बैठक में जारी किये आदेश
- यूपी में ढाबा – रेस्टोरेंट पर मालिक की नेम प्लेट जरूरी
- पुलिस वेरिफिकेशन भी जरुरी
RNE, NETWORK .
उत्तर प्रदेश में कल 24 सितम्बर मंगलवार से खाने – पीने की दुकानों पर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाद्य विभाग की बैठक में ये आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट की गहन जांच और हर कर्मचारी का वेरिफिकेशन पुलिस करे। खाने की चीजों की शुद्धता के लिए खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जरूरी बदलाव किया जाये। नये आदेश के मुताबिक खान पान केंद्रों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर का नाम और पता डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा।