Bikaner : पत्नी को कार सहित डुबाकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश का पर्दाफाश
कार सहित पत्नी को नहर में धकेलकर हत्या का आरोपी पति रिमांड पर
RNE Chhattargarh-Bikaner.
बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ में कार सहित पति-पत्नी के नहर में डूबने और पति के तैरकर बाहर आ जाने के मामले का पर्दाफाश करने के साथ ही पुलिस ने पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अब गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
मामला यह है :
दरअसल छत्तरगढ़ के 660 आरडी के पास 26 सितंबर को एक कार नहर में गिर गई। कार में 28 वर्षीय अनूप कुमार धानक और उसकी 26 वर्षीय पत्नी रेणु धानक सवार थे। अनूप धानक ने पुलिस को बताया कि वह तैरकर बाहर आ गया लेकिन पत्नी कार सहित बह गई। लगभग 20 घंटे की मशक्कत के बाद नहर से पहले कार मिली और बाद में रेणु का शव बरामद हुआ।
पुलिस को आशंका, परिजनों ने लगाया आरोप :
मृतका रेणु के परिजनों ने आरोप लगाया कि अनूप कुमार दहेज के लिए बेटी को तंग करता था। उसी ने डुबाकर हत्या की। पुलिस भी घटनाक्रम को देखकर आशंकित थी। कड़ाई से पूछताछ की तो मामले की परतें खुलने लगी। ऐसे में पति के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कार लिया। अब रिमांड पर लिया गया है।