सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समझौता हो तो खत्म हो क्रिमिनल केस
RNE NETWORK
सुप्रीम कोर्ट ने कल एक बड़ा निर्णय करते हुए कहा है कि समझौते से यदि केस खत्म हो जाये तो उससे जुड़े क्रिमिनल केस भी खत्म हो जाने चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल मामलों में पक्षकार अपने विवाद सुलझा ले तो उनके आपराधिक प्रकरण रद्द कर दिए जाने चाहिए। जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने कहा कि व्यापारिक लेन देन, वैवाहिक या पारिवारिक विवादों का मुख्य रूप से सिविल चरित्र होता है। ऐसे मामलों में आपराधिक मामला जारी रखना पक्षकारों का उत्पीड़न है।