Skip to main content

अपने आप कट जायेगा विदेश से आने वाला फर्जी कॉल

RNE NETWORK

मोबाइल का उपयोग करने वालों के लिए खुशखबरी है। विदेशी कॉल अब उनको परेशान नहीं कर सकेंगे।

दूरसंचार विभाग ने इन विदेशी कॉल को रोकने के लिए खास प्लान बनाया है ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। अभी उपभोक्ता विदेश से आने वाले कॉल से परेशान हैं और कई बार तो उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाती है।


लोगों को हाल ही के दिनों में कई धोखाधड़ी वाले कॉल प्राप्त हो रहे हैं। ये कॉल विदेश से संचालित साइबर अपराधियों द्वारा हेराफेरी से किये जाते हैं। जो कि भारतीय मोबाइल नम्बरों से आने के रूप में नजर आते हैं लेकिन मूलतः ये विदेश से कॉल आता है।


अब संचार मंत्रालय इन विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की साजिश को नाकाम करने में जुट गया है। एक ऐसी खास प्रणाली विकसित की जा रही है जिससे विदेश से आने वाला फर्जी कॉल उपभोक्ता तक न पहुंचे। इस प्रणाली पर काम लगभग पूरा हो चुका है।