Skip to main content

29 अक्टूबर से 6 जनवरी तक रोक, अभी तारीखें घोषित नहीं

RNE NETWORK

राज्य निर्वाचन विभाग आने वाले समय मे होने वाले 7 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तैयारी में पूरी तरह लग गया है। चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी कर सकता है।


प्रदेश में निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों, कार्मिकों के तबादलों पर 29 अक्टूबर से प्रतिबंध रहेगा। तबादलों पर ये पाबंदी 6 जनवरी तक रहेगी। इस अवधि में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। उप चुनाव की तिथि तय नहीं हुई है लेकिन पुनरीक्षण कार्य से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारियों यानी कलेक्टर, एडीएम, एसडीओ, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के तबादलों पर रोक रहेगी।


इस दौरान नियुक्त किये गए बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर व पुनरीक्षण से जुड़े अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के तबादलों पर भी रोक रहेगी। तबादले विशेष अनुशंषा पर भारत निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद ही हो सकेंगे। इस विषय में कल प्रशासनिक सुधार विभाग ने आदेश जारी किया।