सांवलिया सेठ ने पहनी चांदी से बनी आकर्षक पौशाक
RNE, NETWORK.
चितौड़गढ़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी ने चांदी की अद्भुत व आकर्षक पौशाक पहनी जो एक भक्त ने तैयार कराई थी। हजारों लोगों ने इस आकर्षक पौशाक में सांवलिया सेठ के दर्शन किये।
कृष्णधाम श्री सांवलियाजी को दो दिन पहले मध्यप्रदेश के नीमच के एक भक्त ने 3.70 किलो चांदी से बनी पौशाक भेंट करके गये। दो दिन पहले चितौड़गढ़ के एक भक्त ने 400 ग्राम चांदी का हेलीकॉप्टर सांवलिया सेठ को भेंट किया। चांदी की पोशाक पर सोने की पोलिश के साथ मीनाकारी भी की हुई थी। भक्त ने अपना नाम गुप्त रखा। एकादशी पर रविवार को यही पोशाक सांवलिया सेठ को धारण करवाई, तब बाकी लोगों को इसका पता चला।
ये थी पोशाक
चांदी पर सोने के वर्क वाला चोला, कवच, कुंडल, पंख, चक्र, पादुका और मुकुट यानी पूरी पोशाक बनवाई। इसमें कुल 3 किलो 780 ग्राम चांदी लगी। इस भक्त ने अपना नाम यह कहते हुए गुप्त रखा- देने वाले सांवरा, लेने वाला सांवरा।