Skip to main content

सर सैयद अहमद खान की खिदमत पर हुई चर्चा, विद्यार्थियों को सर सैयद की शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान

RNE Bikaner.

राजकीय डूंगर महाविद्यालय के उर्दू विभाग के तत्वाधान में यौम-ए-सर सैयद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आर. के. पुरोहित ने की।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने सर सैयद अहमद खान की अदबी और समाजी खिदमत पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

विभाग प्रभारी डॉ. असमा मसूद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सर सैयद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी डॉ. शहनाज खिलजी ने सर सैयद की समाजसेवा और उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए छात्रों को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रीमती सईदन खातून और श्रीमती आमना खातून ने भी विद्यार्थियों को अपने विचारों से प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में उर्दू विभाग की सदस्य डॉ. फखरुन्निसा बानो ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शोएब, निकिता, ज़ीनत, नजमा और अफसाना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।” हिंदी में दो पंक्तियों में इसका शीर्षक बताओ