AAP नेता सत्येंद्र जैन की रिहाई, सीएम सहित सभी नेता अगवानी में जेल पहुंचे
- आप नेता सत्येंद्र जैन की रिहाई, सीएम सहित सभी नेता अगवानी में जेल पहुंचे
RNE Network.
कल दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी। उनको जमानत लगभग 18 महीनें के बाद मिली है।
जमानत मिलने के बाद कल रात जैन को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया। उनकी रिहाई के समय आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जेल के बाहर पहुंचे और उनका स्वागत किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी जेल से बाहर आने पर सत्येंद्र जैन का स्वागत किया। मनीष सिसोदिया व संजय सिंह ने उनको गले लगाया। इससे पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को भी कोर्ट से जमानत मिल गई थी। सबसे बाद में जैन को जमानत मिली है।
सत्येन्द्र जैन की रिहाई के मौके पर अरसे बाद आप नेता एक साथ दिखे। उनके चेहरों पर मुस्कान थी। लिखा भी “क्रांतिकारियों के चेहरे से मुस्कान मिटाए नहीं मिटती।” जेल के बाहर जुटे आप नेताओं और उनके तेवर देखकर आंदोलनों के पुराने नारे की याद ताजा हो गई। तब नारा लगता था “जेल के फाटक टूट गए, हमारे साथी छूट गये।”
रो पड़ी जैन की पत्नी पूनम :
जमानत मिलने के साथ ही पत्नी पूनम की आँखों से खुशी के आँसू निकल पड़े। बोली “मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं बेहद खुश हूं। हम लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, एक ईमानदार व्यक्ति को इतने समय तक जेल में रखना देश के लिए एक ग़लत उदाहरण है।”
गौरतलब है कि इससे पहले उन्हें पिछले साल मई में स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी गई थी। तब वह 10 महीने तक बेल पर रहे थे। इस साल सुप्रीम कोर्ट में उनकी नियमित जमानत पर सुनवाई हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने 18 मार्च को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उधर आज ईडी ने सत्येंद्र जैन के जमानत का विरोध किया था। लेकिन, कोर्ट ने कहा कि वह पहले ही इतनी लंबी सजा काट चुके हैं। ऐसे में उन्हें जेल में रखना उचित नहीं रहेगा।
बाहर आते ही मोदी सरकार पर बरसे सत्येन्द्र :
दूसरी ओर जेल से बाहर आते सत्येन्द्र जैन ने मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा, देश को अत्याचार के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। जो लोग उसके खिलाफ है उन्हें सबक सिखाया जा रहा है। अरविन्द केजरीवाल और उसके साथी दब जाते तो कोई दिक्कत नहीं थी। जेल नहीं जाते। कुछ भी आरोप लगाओ और अंडर कर दो। सत्येन्द्र को इसलिए जेल भेज दिया ताकि मोहल्ला क्लीनिक नहीं चले।
भ्रष्टाचार की हालात यह है कि GST वाला पहले 5,000-6,000 रुपये रिश्वत लेकर जाता था, आज वो 1 Crore रिश्वत माँग रहा है। ऐसे में व्यापारी कहाँ से व्यापार करेगा? BJP वाले कहते हैं हमारी GDP बढ़ गई, कहां से बढ़ गई? इस देश के 100 करोड़ लोगों की GDP 30,000/सालाना से भी कम है। केजरीवाल जी ये सब सच बोल देते हैं तो ये उनके पीछे पड़ जाते हैं कि केजरीवाल जी और उनका साथ देने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
जमानत के साथ ये पाबंदियां :
- जैन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई है।
- कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी है
- कोर्ट ने दो टूक कहा कि सत्येंद्र जैन न ही मामले से संबंधित किसी गवाह से मिलेंगे।
- कोर्ट ने कहा, वही किसी साक्ष्य को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, और न ही देश से बाहर यात्रा करेंगे।