Skip to main content

कांग्रेस से गठबंधन की संभावना खत्म : चौरासी सेअनिल कटारा, सलूंबर से जितेश कटारा BAP प्रत्याशी

RNE Network.

उप चुनाव के लिए कांग्रेस और BAP पार्टी के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग गया है। भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने सलूम्बर और चौरासी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। चौरासी विधानसभा सीट से पार्टी ने जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा पर दांव लगाया है। इसी तरह सलूंबर सीट से जितेश कटारा को मैदान में उतारा है।


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने बताया कि पार्टी ने जनप्रतिनिधि सिलेक्शन प्रणाली के तहत वोटिंग कराई थी। इसके बाद कैंडिडेट फाइनल हुए। सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है। चौरासी सीट पर राजकुमार रोत विधायक थे। वे सांसद बन गए। ऐसे में यह सीट खाली हो गई।


गौरतलब है कि सलूम्बर सीट पर पहले भी आदिवासी पार्टी ने जितेश कटारा को उतारा था। वे तीसरे नंबर पर रहे थे। पहले नंबर पर बीजेपी के अमृतलाल मीणा और दूसरे नंबर पर कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा थे। ​​​​​​दूसरी ओर अनिल कटारा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से राजकुमार रोत लगातार दो बार चुनाव जीते हैं। यह सीट बाप पार्टीे के लिए मजबूत मानी जाती है। अनिल कटारा वर्तमान में जिला परिषद सदस्य हैं।