Skip to main content

Rajasthan : रामगढ़ से आर्यनखान, झुंझुनूं से अमित ओला, दौसा से डी.डी. बैरवा, खींवसर से चौंकाया!

Rajasthan : लो आ गई, कांग्रेस की लिस्ट ! कोई गठबंधन-समझौता नहीं, जानिये कौन, कहां, प्रत्याशी!

RNE Network, Jaipur.

कांग्रेस ने राजस्थान में सात सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। दौसा से जहां डीडी बैरवा को प्रत्याशी बनाया गया है वहीं झुंझुनूं से अमित ओला और रामगढ़ से आर्यन खान प्रत्याशी होंगे। नागौर जिले की खींवसर सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कांग्रेस समझौता नहीं करने की अपनी बात पर कायम रही। यहां रतन चौधरी को मैदान में उतार है।। इसी तरह ऐेस में यहां रालोपा को गठबंधन सीट छोड़ने का निर्णय लगभग पुख्ता हो गया है। सलूंबर से रेशमी मीणा चौरासी से महेश रोत को प्रत्याशी बनाना भी BAP को जवाब है। देवली उनियारा से कस्तूरचंद मीणा कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।

 


हालांकि पूर्व में कांग्रेस को चौरासी और सलूंबर सीटों पर ‘बाप’ पार्टी से समझौता होने की उम्मीद थी लेकिन बीएपी ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये। इसी तरह हनुमान बेनीवाल ने भी अपने दम पर चुनाव लड़ने और कांग्रेस ने भी उप चुनाव में किसी दल से समझौता नहीं करने की बात दोहराई थी। इसके बावजूद हनुमान बेनीवाल को समझौते की उम्मीद थी और उन्होंने बुधवार को कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बावजूद अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया। कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार करते रहे।

इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला:

सलूंबर: भाजपा विधायक अमृतलाल मीना के निधन से खाली हुई इस सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी शांतिदेवी मीना को प्रत्याशी बनाया है। बीएपी ने जितेश कुमार कटारा को उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रेशमा मीणा के सामने आने से अब यहां जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।

चौरासी: राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद खाली हुई इस सीट पर बीएपी ने जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां महेश रोत को टिकट दिया है। बीजेपी ने सात में से इसी एक सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा रोक रखी है। चूंकि बीजेपी की भी गठबंधन की घोषणा नहीं है ऐसे में यहां प्रत्याशी आज आ सकता है और मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा।

खींवसर: हनुमान बेनीवाल के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर रालोपा और कंाग्रेस के बीच समझौता होने की पूरी गुंजाइश दिखती थी लेकिन दोनों अंत तक समझौते से इनकार करते रहे। भाजपा ने यहां रेवंतराम डांगा को मैदान में उतारकर हनुमान बेनीवाल के सामने चुनौती खड़ी कर दी। डांगा रालोपा में हनुमान बेनीवाल के सहयोगी और निकटस्थ रहे हैं। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हांेने रालोपा छोड़ बीजेपी का दामन थामा था। बीजेपी ने उन्हें खींवसर से मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां रतन चौधरी को टिकट दिया है। हनुमान बेनीवाल ने यहां किसको मैदान में उतारते हैं यह तस्वीर आज साफ हो जाएगी। कुल मिलाकर एक बार फिर राजस्थान की सात सीटों में सबसे हॉट सीट खींवसर हो गई है।

सात सीटों पर आमने-सामने : 

  • दौसा: भाजपा से जगमोहन मीणा, कांग्रेस से डीडी बैरवा।
  • खींवसर: भाजपा से रेवंतराम डांगा, कांग्रेस से रतन चौधरी।
  • देवली-उनियारा: भाजपा से राजेन्द्र गुर्जर, कांग्रेस से कस्तूरचंद मीणा ।
  • सलूंबर: भाजपा प्रत्याशी शांतिदेवी मीणा, बीएपी के जितेशकुमार कटारा, कांग्रेस से रेशमा मीणा।
  • चौरासी: बीएपी से अनिल कटारा, कांग्रेस से महेश रोत। बीजेपी से अभी कोई प्रत्याशी नहीं।
  • झुंझुनूं: भाजपा से राजेन्द्र भांबू, कांग्रेस से अमित ओला।
  • रामगढ़: भाजपा ने सुखवंतसिंह, कांग्रेस से दिवंगत विधायक जुबेर खान के पुत्र आर्यन खान।