Skip to main content

पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मिले योगी, महाकुंभ में आने का निमंत्रण भी दिया

RNE Network

लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद कल पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमने सामने मुलाकात हुई और लंबी बातचीत भी हुई। योगी उनके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मिले।

पीएम मोदी के साथ योगी की एक घन्टे से अधिक समय तक बैठक चली। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी ने पीएम को प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में आने का न्यौता भी दिया।

योगी और नड्डा के बीच आगामी उप चुनावों पर चर्चा हुई। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दोनों नेताओं के मध्य पहली रु ब रु चर्चा थी। 13 नवम्बर को राज्य में उप चुनाव है और उससे पहले ये मुलाकात हुई है, इस कारण इसे खास माना जा रहा है। जबकि आधिकारिक तौर पर इसे शिष्टाचार की मुलाकात बताया जा रहा है।