Kapilmuni Mela : Kolayat सरोवर घाट की हर दीवार कह रही है कपिलमुनि की कहानी
- तुरही, शंख, ढ़ोल, घंटे बजाते सरोवर की यात्रा के साथ स्नान पर्व शुरू
- अलसुबह से कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों से लेकर अधिकारियों तक ने की सफाई
राहुल हर्ष
RNE Kolayat.
कोलायत झील परिसर की शुरुआत से लेकर मंदिर तक पहुँचते-पहुँचते जिस दीवार पर नजर जाती वहां एक खूबसूरत चित्र नजर आता है। चित्र है सांख्यदर्शन प्रणेता महर्षि कपिल मुनि के जीवन प्रसंगों के। मतलब यह कि हर दीवार कपिल मुनि के जीवन की कोई न कोई कहानी कह रही है।
इसके साथ ही पूरा सरोवर परिसर रंगीन बल्बों से झिलमिला रहा है। मंदिर अपनी खास सजावट से आकर्षित कर रहा है। कुछ ऐसा ही दृश्य है कोलायत में पंचदिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की आगाज का।
क्षमारामजी ने किया ध्वजारोहण :
दरअसल कोलायत में कार्तिक पूर्णिमा को भरने वाले पांच दिवसीय मेले का आगाज देवउठनी एकादशी के साथ शुरू हो गया। मंगलवार को सींथल पीठाधीश्वर क्षमाराम जी महाराज द्वारा कपिल मुनि मंदिर के आगे धर्म ध्वजारोहण कर विधिवत् रूप से मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में साधू-संत, अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
सिर पर धारण हुआ भगवान विष्णु का बाल्यरूप :
मंगलवार शाम 5 बजे कपिल मुनि मंदिर पुजारी सोनू सेवग द्वारा भगवान विष्णु की बाल्यावस्था की मूर्ति को सिर पर धारण कर मंदिर के बाहर लाया गया। धर्म ध्वजारोहण स्थल पर मूर्ति को विराजमान करने के उपरांत महर्षि कपिल मुनि के जयकारे लगाए गए।
इस दौरान क्षमाराम जी महाराज द्वारा पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। आरती उपरांत संत समाज द्वारा ढोल-नगाडे, शंख, तुर्री के साथ मंदिर परिसर की परिक्रमा की गई। इस अवसर पर एसडीएम राजेश नायक, शिव प्रकाश, शिव नारायण, महावीर प्रसाद, गजानंद सेवग, राजू सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।
दफ्तर से पहले कोलायत की सफाई में जुटे कर्मचारी :
- 3 घंटे 7 किमी चला श्रमदान
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी व कोलायत एसडीएम राजेश कुमार नायक की अपील पर सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन द्वारा मंगलवार को सुबह 6 से 9 बजे तक श्रमदान किया गया।
पेन, कंप्यूटर, फाईलें छोड़ सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने सुबह झाडू थाम लिए। 3 घंटे तक टेचरी फांटे से लेकर कपिल गऊ घाट तक अलग-अलग टीमों द्वारा सफाई की गई। टेचरी से च्यवनऋषि आश्रम रोड तक चानी पंचायत, आश्रम रोड से कोटड़ी काकड तक कोटडी ग्राम पंचायत तथा कोटडी काकड से गऊ घाट तक कोलायत ग्राम के लोगों द्वारा सफाई की गई।
सभी घाट सजे, टेचरी से कोलायत का रास्ता होगा रोशन, सेल्फी पॉईन्ट बनाया
कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने बताया कि कार्तिक मेला कोलायत के लिए उत्सव है। इसके लिए कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी पिछले एक माह से अधिकारियों व आमजन से चर्चा कर इसे भव्य बनाने में जुटे है। इसी के तहत टेचरी फांटे से लेकर कोलायत तक सजावटी लाईटों से रास्तों को रोशन किया गया है।
इसके अलावा सरोवर के सभी घाटों को सजाया गया है। परिक्रमा रोड पर स्थित रेस्ट हाउस के पास मिट्टी में महर्षि कपिल मुनि की प्रतिमा का उकेर कर सेल्फी पॉईन्ट बनाया गया है। पूरे मेले के दौरान विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, राजस्व तहसीलदार पूनम कँवर, ग्रामीण खियाराम सेन, बलदेव गहलोत, सुमेर सिंह भाटी, कामेश शर्मा आदि विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ जुटे हैं।