Skip to main content

Train Accident : Mumbai से Amritsar जा रही अवंतिका एक्सप्रेस के कोच में आग लगी, यात्री कूदे

  • Gujrat के Bharuch-Ankleshwar के बीच हुआ हादसा
  • Indian Railway : चलती ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मचने की खबर सामने आई है। घटना Gujrat के Bharuch-Ankleshwar के बीच हुई है। Mumbai से Amritsar जा रही Avantika Express के कोच में आग लगी है।

RNE Network.

देश में एक बार फिर रेल हादसे की खबर सामने आई है। हालांकि इस घटना में जान का नुकसान होने की सूचना नहीं है लेकिन अफरा-तफरी ऐसी मची कि कई यात्री चलती ट्रेन से कूद गए।

दरअसल घटना चलती ट्रेन के एक कोच में आग लगने की है। यह हादसा मुंबई से अमृतसर जा रही अवंतिका एक्स्प्रेस में इंजन से दूसरे कोच में हुआ। जिस वक्त कोच में धुआं उठता दिखा उस वक्त ट्रेन गुजरात में अंकलेश्वर और भरूच के बीच चल रही थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। भरूच में सिल्वर ब्रिज के पास ट्रेन से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। इंजन से दूसरे डिब्बे में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, धुआं निकलता हुए देखकर यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतरकर नीचे आ गए।

ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने भरूच फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे भरूच अग्निशमन विभाग और ट्रेन कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

यात्रियों को दूसरे डिब्बों में बैठाकर ट्रेन को भरूच स्टेशन लाया गया, जहां जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।ट्रेन 45 मिनट तक रुकी रही। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिस भी मौजूद है, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है मंगलवार शाम को आग लगने के कुछ ही देर में एक्शन लेने की वजह से बड़ा हादसा टल गया और यात्री सुरक्षित हैं।