दिल्ली में केजरीवाल का नया दांव, बुजुर्गों की पेंशन दुगुनी
RNE Network
अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से जुट गई है और लाभ की कई घोषणाएं करने में लगी है। झारखंड में हाल ही में मईया योजना से जेएमएम सरकार को मिली सफलता के बाद दिल्ली सरकार ने भी नया निर्णय लिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ा दी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के 60 से 69 तक के बुजुर्गों को हर माह 2000 रुपये और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपये मिलेंगे। पहले सभी बुजुर्गों को 1000 रुपये पेंशन दी जाती थी।