झारखंड के जामताड़ा जिले के कालाझरिया रेलवे स्टेशन की घटना
आरएनई,नेशनल ब्यूरो।
एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही है। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं घटना झारखंड के जामताड़ा जिले के कालाझरिया रेलवे स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार करमाटांड़ रेल खंड के कालाझरिया के समीप ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन यात्रियों की मौत हुई है।डाउन लाइन में बंगलुरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाले गये गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था। लेकिन डस्ट को देखकर चालक को संदेश को हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है। जिस कारण ट्रेन को राेकते ही यात्री भी उतर गया, इसी बीच पास में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है।Railway की तरफ से ये जानकारी आ रही है कि chain pulling की वजह से ट्रेन को रोका गया , कुछ लोग ट्रैक पार कर रहे थे वो सामने वाली ट्रेन से टकरा गए , ये अभी दो लोगो के सीरियसली इंजर्ड और अस्पताल ले जाने की बात कर रहे है।जामताड़ के उपायुक्त ने भी ट्रेन हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया। कुछ मौतों की सूचना मिली है। मौतों की सही संख्या की पुष्टि बाद में की जाएगी। मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं।