RSSB : जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट के 5380 पदों पर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी
RNE, NETWORK.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पदों और रेवेन्यू अकाउंटेंट के 190 पदों पर 7 फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी।
भर्ती परीक्षा की 2 गुणा यानी 10519 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद जूनियर अकाउंटेंट के 4749 अभ्यर्थी और तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट के 179 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है। रिजल्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दी गई पी.डी. एफ फ़ाइल को देखें। 👇👇👇👇
https://acrobat.adobe.com/id/urn:aaid:sc:AP:79662478-26c7-484d-8f6d-6f01b7598d3a