New Delhi : पीसीपीएनडीटी एक्ट में संशोधन पर मंथन, बीकानेर के निहाल बिश्नोई मीटिंग में शामिल
RNE Bikaner.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ में राज्य समन्वयक के पद पर सेवाएं दे रहे रासीसर, बीकानेर के डॉ. निहाल बिश्नोई राष्ट्रीय स्तर पर जिले को पहचान दिला रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 में संशोधन को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षण बोर्ड की 29वीं बैठक हेतु गठित विशेषज्ञ समिति में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
डॉ. निहाल बिश्नोई ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव के निर्देश पर निदेशक आरसीएच अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के उद्देश्यों को वर्तमान परिस्थितियों में बेहतर तरीके से हासिल करने हेतु आवश्यक संशोधनों पर विचार किया गया। बैठक में एक्ट से संबंधित विभिन्न स्टेकहोल्डर द्वारा प्राप्त विशेषज्ञ सुझावों का अनुसंधान करते हुए कई निर्णय लिए गए।