Skip to main content

डीएमके व राज्यपाल के बीच तनाव, अभिभाषण छोड़ने का मामला, कनिमोझी ने कहा, राज्यपाल दोबारा विधानसभा में न आएं

RNE Network

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक व राज्यपाल के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के समय हुए विवाद में द्रमुक पार्टी भी कूद पड़ी है और तीखे बयान दे रही है।

द्रमुक की उप महासचिव कनिमोझी ने राज्यपाल आर एन रवि के सोमवार को अपना पारंपरिक अभिभाषण पढ़ने से पहले ही विधानसभा से बाहर चले जाने की घटना की आलोचना की है। उनसे भविष्य के विधानसभा सत्रों में भाग न लेने को कहा है। कनिमोझी ने यह बात सईदापेट में विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कही। सांसद ने कहा कि राज्यपाल को विधानसभा में आकर अराजकता फैलाने के बजाय उन्हें छुट्टी का पत्र लिखना चाहिए था।