Skip to main content

हालैण्ड के थेओड्रस ने झुग्गी बस्तियों में शिक्षण व्यवस्था को सराहा, भविष्य में मदद का दिया भरोसा

आरएनई,बीकानेर। 

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चक गरबी, में हालैण्ड से आये थेओड्रस ने विद्यालय का अवलोकन किया तथा शिक्षा की जानकारी ली। झुग्गी बस्तियों में प्रारम्भ किये इस विद्यालय की सराहना की एवम छात्रों से बातचीत की।शाला की अध्यापिका व वरिष्ठ साहित्यकार मोनिका गौड़ ने उन्हें सरकार द्वारा किये जा रहे नवाचारों, यथा मातृ भाषा शिक्षण, मुफ्त शिक्षा व पोषाहार,पुस्तको आदि की जानकारी दी। साथ ही छात्रों के हितार्थ सहयोग करने का निवेदन किया। जिससे प्रेरित होकर थेओड्रस ने शाला के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की तथा भविष्य में कभी आना हुआ तो ओर सम्भव सहायता के प्रयास करने का आश्वासन दिया।