Skip to main content

Bikaner-Shriganganagar : एक ट्रक का ब्रेक लगा, पीछे से 12 गड़ियां भिड़ी, दो ट्रक जल गए

  • Suratgarh में भारतमाला रोड पर भीषण हादसा

RNE Bikaner-Shriganganagar.

बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले स्थित सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें दो ट्रक जहां पूरी तरह जल गए वहीं 12 गाड़ियां एक-दूसरे के पीछे से टकरा गई।

हादसा सूरतगढ़ से गुजर रहे अमृतसर-जामनगर हाइवे भारतमाला पर बुधवार सुबह हुआ। घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में एक के बाद एक 12 से ज्यादा गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे का कारण कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी को माना जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे वाहनों को सड़क पर आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी। इसी दौरान ठेठार के पास एक ट्रक ने ब्रेक लगाया और पीछे से आ रहे वाहनों ने आपस में टक्कर मार दी। हादसे में कई निजी और वाणिज्यिक वाहन टकरा गए। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया गया। दोनों ट्रकों में लगी आग के कारण हाईवे फर पूरी तरह जाम से जाम लग गया है।