Rajasthan : जनसंपर्क सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला, मनमोहन हर्ष को पुलिस मुख्यालय से प्रस्थापन शाखा भेजा
RNE, BIKANER.
राजस्थान में तबादलों के दौर में जनसंपर्क सेवा विभाग भी अछूता नहीं रहा है। सरकार ने एक आदेश जारी कर बुधवार को 19 अधिकारियों का तबादला किया है। बीकानेर में हाल ही उपनिदेशक पद पर पदोन्नत हुए हरिशंकर आचार्य को यहीं पोस्टिंग देते हुए स्कूली शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया है। मनमोहन हर्ष को पुलिस मुख्यालय से प्रस्थापन शाखा भेजा गया है।
लिस्ट में देखिये किसे, कहां नियुक्ति :