Skip to main content

Rajasthan Congres : चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान को तीन AICC महासचिवों को राजस्थान के जिलों की जिम्मेदारी

RNE Rajasthan.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने तीन राष्ट्रीय महासचिवों को राजस्थान के जिलों का प्रभारी बनाया है। इनमें चिरंजीव राव, ऋत्विक मकवाना और पूनम पासवान शामिल हैं। चिरंजीव राव को बीकानेर संभाग के चारों जिलों सहित 12 जिलों का प्रभारी बनाया है।

जानिए किसे, किन जिलों का प्रभार :