ट्विटर खरीद पर मस्क को झेलनी होगी कानूनी कार्यवाई, पहले शेयर खरीद लेने की जानकारी नहीं दी
RNE Network
अरबपति कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार तो उन पर कानूनी कार्यवाई शुरू हुई है। ये मामला मस्क के ट्विटर खरीद से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले ही मस्क ने खुलासा किया था कि उन्होंने उदारवादी कट्टरपंथ को रोकने के लिए ट्विटर खरीदा था।
दुनिया के बड़े कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले ही उसके शेयर खरीद रखे थे, लेकिन मस्क ने सिक्योरिटी एक्सचेंज को इस बात की जानकारी नहीं दी थी। नियमों के उल्लंघन के चलते मस्क पर अब कानूनी कार्यवाई शुरू की गई है।