Skip to main content

मंत्री का वादा, सूचना सहायक के पद पर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे, संचार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अभ्यर्थियों से वादा किया

RNE Network

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अभ्यर्थियों से वादा किया है कि वे सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के तहत चल रही प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे और नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा करेंगे।

इस भर्ती में 3415 लोगों को नियुक्ति मिली है। फिलहाल उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है, क्योंकि कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जवाब नहीं मिला है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष से इस विषय मे चर्चा करेंगे। कोर्ट में लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कर नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा।