Skip to main content
महाकुंभ

महाकुंभ में आग : 25 टेंट जले, सिलेंडर फट रहे, लगातार बढ़ रही आग

RNE Network.

Prayagraj Mahakumbh में बड़ा हादसा हो गया है। यहां लगातार गैस सिलेंडर फट रहे हैं। लगभग 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं। आग लगातार बढ़ते हुए आस-पास के दूसरे टैंट को चपेट में लेती जा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में दमकल गाडियां मौके पर तैनात कर दी गई है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला क्षेत्र में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे लगी है। बताया जा रहा है कि आग ने कई टेंट को अपनी जद में लिया है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है।