Skip to main content

विधायक रवींद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज, नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ

RNE Network

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन ने शिव से निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फेडरेशन की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल को भेजी शिकायत के बाद डीजीपी के निर्देश पर शिव थाने में मामला दर्ज हुआ है।


पुलिस ने सीएम को भेजे ज्ञापन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच सीआईडी – सीबी को भेजी है। शिव थाने में दर्ज प्रकरण के अनुसार नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन के चीफ एक्जिटिव ऑफिसर सुब्रह्मण्यम पुलिंपका की ओर से सीएम को सौंपे ज्ञापन के आधार पर प्रकरण दर्ज हुआ है।


रिपोर्ट में आरोप है कि विधायक की ओर से अक्षय ऊर्जा परियोजना में 8500 करोड़ का निवेश अटकाने का काम किया जा रहा है। शिव विधानसभा में पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के डवलपर्स को स्थानीय विधायक अटका रहे हैं। साथ ही कम्पनियो के कर्मचारियों व अधिकारियों को धमकाया जा रहा है। रिपोर्ट में आरोप है कि 2 हजार मेगावाट तक की परियोजनाएं बेवजह 6 माह से अटकाई है।

विधायक का बयान

शिव के निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी का कहना है कि मैंने किसानों के हक और उनके अधिकार को लेकर बात की है। यह पैरवी मैं हमेशा करता रहूंगा।