दुर्घटना में बाल बाल बचे मकराना के विधायक जाकिर हुसैन, कार के सामने अचानक आ गई थी गाय
RNE Network
जयपुर – दौसा के मध्य नेशनल हाईवे 21 पर भडाना के समीप नागौर जिले के मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी के सामने गाय आने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गाय अचानक से उनके वाहन के सामने आई थी।
गनीमत यह रही कि विधायक सहित कार सवार तीन लोग सुरक्षित बच गये। हादसे की सूचना पर दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा तुरंत मौके पर पहुंचे। मकराना विधायक जाकिर हुसैन दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जा रहे थे। भडाना बस स्टैंड के पास गाड़ी के आगे गाय आने से हादसा हो गया।